नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद वाई. नाइक ने भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शुक्रवार को मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन किया।

ऊर्जा मंत्रालय इस पवेलियन के माध्यम से यहां प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में देश के सात विद्युत सार्वजनिक उपक्रमों की ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र तथा विद्युत क्षेत्र में देश की प्रगति को उजागर करेगा। उनका कहना था कि देश के आम नागरिकों इस मंडप पर आना चाहिए और इसके जरिए इन उपक्रमों के महत्व के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

डॉ नाइक ने कहा कि पावर पवेलियन भारत की उभरती ऊर्जा यात्रा का एक शक्तिशाली आख्यान प्रस्तुत करता है जो 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाता है। मंडप के माध्यम से पारंपरिक से स्वच्छ ऊर्जा तक की देश की ऊर्जा प्रगति और नागरिक केंद्रित, प्रौद्योगिकी-संचालित, समावेशी और टिकाऊ बिजली पारिस्थितिकी तंत्र की ओर बदलाव को दर्शाया गया हैं। उनका कहना था कि मंडप में सात सार्वजनिक उपक्रम भारत की बिजली क्रांति और विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में सामूहिक योगदान को उजागर कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने युवाओं, छात्रों और ऊर्जा क्षेत्र के पेशेवरों से इस पवेलियन का दौरा करने का आह्वान करते हुए कि यहां आकर वे देश की ऊर्जा क्षेत्र की प्रभावी विकास यात्रा का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि मंडप एक प्रेरणादायक, प्रौद्योगिकी-समृद्ध वातावरण प्रदान करता है जो आगंतुकों को स्वच्छ, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा की ओर देश के परिवर्तन और कल के नवप्रवर्तकों के लिए प्रस्तुत अवसरों को समझने में मदद करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित