धार, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में सोयाबीन खरीदी को लेकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
मंदसौर व इंदौर के लोगों ने फार्म के माध्यम से धार के व्यापारी से उपज खरीदी थी, किंतु कुछ दिनों बाद भुगतान बंद कर दिया था। इधर व्यापारी आरोपियों के ऑफिस पहुंचा तो उसे जान से मारने की धमकी भी देकर मारपीट की गई थी। व्यापारी ने थाने पर आवेदन सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने वर्धमान सॉल्वेंट एक्सटेंशन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक समेत लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित