भीलवाड़ा , जनवरी 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने एक गुटखा व्यापारी से लूटी गई राशि में से पचास हजार रुपये मंदिर पर चढ़ाये और फिर जमकर मौजमस्ती की।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हिरासत में लिये गये मुख्य आरोपी मोहित सिंह और इसके साथी काना उर्फ कन्हैयालाल, विक्रम उर्फ विक्की, राजू और किशन से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। बदमाशों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश शास्त्रीनगर से फरार होकर गंगरार थाना क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे। पूरी रात वहीं रुके और व्यापारी से लूटी गई रकम का बंटवारा किया। अगली सुबह सभी बदमाश जौगणियां माता मंदिर पहुंचे और उन्होंने मिलकर पचास हजार रुपये की धनराशि मंदिर में दान की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित