भरतपुर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम सर्राफा व्यापारी धीरज रघुवंशी के सोने-चांदी के जेवरों एवं नकदी भरे बेग को लूटने के प्रयास में लुटेरों द्वारा की गयी गोलीबारी के विरोध में व्यापार संघ के आह्वान पर गुरुवार को व्यापारियों ने बाजार बंद करके महादेव चौक पर धरना शुरू किया।
व्यापार संघ के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक डॉ. ऋतु बनावत, पूर्व विधायक अमर सिंह जाटव व्यापार संघ और आम लोगों की भीड़ के साथ धरने पर मौजूद हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस के अधिकारी मौके पर व्यापारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत पुलिस बल के साथ स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। फिलहाल कस्बे में व्यापारियों एवं आमजन में तनाव व्याप्त है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित