अलवर , सितम्बर 22 -- केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बचत उत्सव कार्यक्रम के दौरान अलवर शहर के भगत सिंह सर्किल से पदयात्रा के माध्यम से काशीराम के चौराहे तक व्यापारियों से मिले ग्राहकों से बातचीत की।

पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि पूरे देश के व्यापारी और ग्राहकों ने इस बचत उत्सव का स्वागत किया है। जब से जीएसटी में सुधार लागू हुआ है तब से अप्रत्यक्ष कर में एकरूपता लाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और गरीबों को राहत के लिए जीएसटी का सरलीकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी आठवें वर्ष में प्रवेश कर गया है। पहले इसकी चार स्लैब थी लेकिन अब इसकी स्लैब हैं पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की गई है। इन दो स्लैब के होने से उत्पाद सस्ते हुए हैं इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है। आज पदयात्रा के दौरान दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी की दर कम होने से रिकॉर्ड बिक्री हुई है। वह पदयात्रा में उपहार, इलेक्ट्रिक आइटम और मॉल में गए वहां पर व्यापारियों ने बताया कि रिकॉर्ड बिक्री हुई है और ग्राहक जीएसटी वाला डिस्काउंट कहकर उत्पाद खरीद रहे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित