चित्तौड़गढ़ , जनवरी 08 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर में एक कूरियर व्यवसायी की हत्या के मामले में साजिश रचने और शूटर उपलब्ध करवाने वाले सिरोही के कथित संत भजनाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने गुरुवार शाम कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि गत 11 नवम्बर को सिटी पेट्रोल पम्प के समीप कूरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी उत्तरप्रदेश के बनारस निवासी शूटर मनीष दुबे ने पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ में बताया कि उसे सिरोही के संत भजनाराम गुरु निवासी बाली, जिला पाली ने वर्ष 2022 में चित्तौड़गढ़ के संत रमताराम के पास रमेश ईनाणी की हत्या के लिए भेजा था, लेकिन मौका नहीं मिला और इसी उद्देश्य से वह लगातार चितौड़गढ आता रहा अंततः गत 11 नवम्बर को उसने स्कूटी पर जा रहे ईनाणी की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले शूटर दुबे को न्यायिक अभिरक्षा से पुनः पांच दिन की पुलिस हिरासत में लेकर आज भजनाराम को आमने सामने बिठाकर बयानों एवं तथ्यों का सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले के मुख्य आरोपी संत रमताराम की तलाश की जा रही है, जबकि शुक्रवार को ही रमताराम की अग्रिम जमानत याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित