बापटला , दिसंबर 14 -- आंध्रप्रदेश में बापटला जिले के संतमंगुलुरु मंडल के मचावरम गांव में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को मोटरसाइकिल पर पुलिस स्टेशन ले गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी वेंकटेश्वरुलु का विवाह पांच साल पहले महालक्ष्मी (28) से हुआ था और उनके दो बच्चे है। दोनों के बीच अनबन होने से महालक्ष्मी अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी गांव गया और महालक्ष्मी को सोने के गहने लौटाने के बहाने गांव के बाहर ले गया। वहां उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को मोटरसाइकिल पर पुलिस स्टेशन ले गया।

पुलिस ने महालक्ष्मी को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करलिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित