बरेली , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने वोट बैंक की राजनीति के चलते हमेशा से हिन्दू आस्था से खिलवाड़ किया है।
श्री राठौर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजम खान जैसे नेताओं ने हिंदू आस्था से खिलवाड़ किया है। अगर माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जीवित होते, तो शायद उन्हें भी पार्टी स्टार विचारक बना दिया जाता।
उन्हाने बताया कि युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय "माय भारत" प्लेटफॉर्म माध्यम से 'विकसित भारत पदयात्राएं' आयोजित कर रहा है। इसका मकसद युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और 'सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम' शामिल हैं। कार्यक्रम तहत 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। जो गुजरात में ऐतिहासिक स्थलों पर निकाली जाएगी।
कार्यक्रम भारत सरकार और माय भारत की संयुक्त पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता और कर्तव्य भावना को जगाना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरी हुई रियासतों को जोड़कर 'एक भारत' बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित