जयपुर , नवम्बर 10 -- कांग्रेस के देश भर में चलाये गये 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान के तहत् राजस्थान में इसके तहत् एकत्रित नागरिकों के हस्ताक्षर विधिवत् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किये जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने सोमवार को यहां बताया कि कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रदेश में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान सम्पन्न होने पर 12 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे नारायण सिंह सर्किल पर जैन तोतूका भवन में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में चले वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत् लाखों नागरिकों के हस्ताक्षर कांग्रेस के अभियान के समर्थन में एकत्रित किये गये हैं, जिन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् 12 नवम्बर को जैन तोतूका भवन पर श्री डोटासरा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें विधायक, प्रदेश पार्टी पदाधिकारी तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त समन्वयक शामिल रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में प्रारम्भ किये गये एसआईआर अभियान पर चर्चा की जाकर श्री डोटासरा द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सभा में प्रदान किये जाएंगे। समारोह में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित