नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फिर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी का खुला खेल रहे हैं।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "भाजपा के लाखों लोग खुलेआम अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर वोट डालते हैं और इस चोरी को छुपाने के लिए सारे सबूत मिटा दिए जाते हैं। भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर खुलेआम वोट चोरी कर रहे हैं - लोकतंत्र की हत्या लाइव चल रही है।"इसके साथ ही एक खबर को भी पोस्ट की है जिसमें चुनाव आयोग ने उच्च न्यायालय में कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के सीसीटीवी फुटेज उसके पास उपलब्ध नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित