चंडीगढ़ , अक्टूबर 02 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है और यह लक्ष्य वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी से ही पूरा होगा। वह फरीदाबाद के सूरजकुंड में दिवाली मेला का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

श्री सैनी ने विजयदशमी की शुभकामनायें दीं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली मेला का थीम आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला और वी यूनाइट फैमिलीज रखा गया है। जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन ने देश को शक्ति दी थी, उसी प्रकार आज भारत की समृद्धि भी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से ही संभव है। हमें मेड इन इंडिया सामान खरीदना चाहिए, जिसमें देश के युवाओं की मेहनत शामिल हो।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सात अक्तूबर तक चलने वाला यह मेला उत्सव और मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय व्यापार, कला और संस्कृति को बढ़ावा देगा। स्वदेशी का यह उत्सव शिल्पकारों और कारीगरों का उत्साह बढ़ाने वाला है।

इस अवसर पर सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार मेलों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। सूरजकुंड दिवाली मेला में करीब 450 स्टॉल लगाये गये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वदेशी अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित