नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यहां भारत मंडपम में 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
तीन दिनों तक चलने वाली यह प्रदर्शनी एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेल प्रदर्शनी है। इसमें दुनिया की 15 से अधिक देशों की चार सौ से ज्यादा कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। इस प्रदर्शनी में आधुनिक रेल और मेट्रो उत्पाद, नवाचार और टिकाऊ समाधान देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे फिलहाल हर वर्ष दो लाख 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है।
श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में लगभग 35 हजार किलोमीटर के रेलवे ट्रैक बनाए गये हैं और 46 हजार किलोमीटर के रेल ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे एक प्रमुख निर्यात केन्द्र के रूप में भी उभर रहा है और हाल ही में भारत में निर्मित इंजन को अफ्रीका को निर्यात किया गया।
इस प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ रेलवे के सहयोग से कर रहा है और इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, रूस, स्विट्जरलैंड, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका की 400 से अधिक कपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित