नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को मुंबई से कोलकाता के बीच रेलवे पार्सल वैन और नयी दिल्ली से कोलकाता के बीच एश्योर्ड ट्रांजिट कंटेनर ट्रेन सेवा का उपयोग कर डोर-टू-डोर पार्सल सेवा को हरी झंडी दिखायी।

श्री वैष्णव ने रेल भवन में आयोजित समारोह के दौरान आभासी माध्यम से नयी दिल्ली-कोलकाता के बीच सुनिश्चित ट्रांजिट कंटेनर ट्रेन सेवा काे हरी झंडी दिखायी। इससे निश्चित रूप से 120 घंटे में वस्तुओं की आपूर्ति होगी और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने वाणिज्यिक राजधानी मुंबई और कोलकाता के बीच रेलवे पार्सल वैन द्वारा डोर-टू-डोर पार्सल सेवाओं काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे रसद की लागत में कमी आयेगी और तीव्र गति से आपूर्ति होगी।

इस दौरान उन्होंने आभासी माध्यम से इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स हब के रूप में लखनऊ रेल मंडल के सोनिक स्थित रेलवे गुड्स शेड का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के भिवंडी में पार्सल एकत्रीकरण सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित