हाजीपुर , दिसंबर 09 -- बिहार में वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मोत हो गयी तथा 12 से अधिक लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाजीपुर-लालगंज राजकीय राजमार्ग 74 पर कंचनपुर धनुषी गांव के समीप बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गयी। इस घटना में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद दिलशेर,राजगीर कुमार और और दिलीप राम के रूप में की गयी है। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित