गोरखपुर , नवम्बर 07 -- पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार तड़के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने नियमित चेकिंग के दौरान वैशाली एक्सप्रेस में एक युवक को पकड़ कर उसके पास से लगभग एक करोड नगदी बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि एसी लॉन्च के पास चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये की नकदी के साथ बिहार के मोकामा निवासी मुकुंद माधव को पकड़ा गया है। युवक से जब इस नकदी के स्रोत के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए बरामद रकम को सीज कर दिया गया है और आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
जीआरपी अधिकारियों को शक है कि यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है और इसे बिहार चुनाव में काले धन के रूप में इस्तेमाल किए जाने की योजना थी। बताया जाता है कि इन रुपयों को बिहार के मोकामा ले जाने की फिराक में था।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकुंद माधव, निवासी मोकामा, जिला पटना बिहार बताया है। उसने बताया कि वह नकदी लेकर किसी परिचित के कहने पर यात्रा कर रहा था लेकिन रकम के स्रोत और गंतव्य के बारे में वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित