त्रिनिदाद , नवंबर 13 -- वेस्टइंडीज ने बड़े बदलाव करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
चयनकर्ताओं ने हाल के खराब प्रदर्शन के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को टीम से बाहर कर दिया हैं। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल की भारत के टेस्ट दौरे और घरेलू 50 ओवरों की प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई हैं। टी-20 सीरीज में खेलने वाले तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड को भी टीम में जगह मिली है।
इसके अलावा, विंडीज ने 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर जोहान लेने को भी शामिल किया है। फोर्ड और लेने अनुभवी अल्जारी जोसेफ की अगुवाई में तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-1 से मिली निराशाजनक हार के बाद इस सीरीज में उतरेगी। दोनों टीमें 16 नवंबर को क्राइस्टचर्च में पहला एकदिवसीय मैच खेलेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित