नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन, जो 1975 में टीम की पहली विश्व कप जीत का हिस्सा थे, का 75 वर्ष की आयु में उत्तरी त्रिनिदाद में निधन हो गया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज और एक जीवंत तेज गेंदबाज, जूलियन ने 1973 और 1977 के बीच 24 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो शतक बनाए और 50 टेस्ट विकेट लिए। 1975 के विश्व कप में उनका प्रदर्शन बेहद अहम रहा, जहां श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके चार विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंचा था। इसके अलावा, लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए खिताबी मुकाबले में उन्होंने नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी।
जूलियन को लॉर्ड्स में पहले भी सफलता मिली थी, जिसमें 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में मैच जिताऊ 121 रनों की पारी भी शामिल है। अगले साल उन्होंने इसी मैदान पर पांच विकेट भी लिए थे। 1980 के दशक की शुरुआत में उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक समाप्त हो गया जब वे रंगभेद-युग के दक्षिण अफ्रीका के विद्रोही दौरे में शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित