तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 22 -- केरल में कृषि जैव विविधता के संरक्षण को बढ़ाने और टिकाऊ खाद्य प्रणालियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वेल्लायानी के कृषि कॉलेज में सोमवार से शुरू हुआ।

केरल कृषि विश्वविद्यालय और केरल राज्य जैव विविधता बोर्ड (केएसबीबी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा।

कृषि मंत्री पी प्रसाद समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य कृषि-जैव विविधता संरक्षण को मजबूत करने और लचीली तथा टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के निर्माण के लिए पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ना है। इसमें भारत और विदेश के प्रमुख वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं तथा किसान प्रतिनिधियों वाले विशेषज्ञ पैनल शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित