गिर सोमनाथ , दिसंबर 16 -- गुजरात में कच्छ और सौराष्ट्र रीजनल कॉन्फ्रेंस के फ्लैगशिप इवेंट के रूप में वेरावल के आसोपालव लॉन्स में जिला स्तरीय वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का मंगलवार को आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के साथ 270 करोड़ रुपए से अधिक के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) के जरिए गिर सोमनाथ के विकास को गति देने के लिए उद्योगपति संकल्पबद्ध हुए।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने 'विकसित भारतएट2047' के विजन को साकार करने के लिए राज्य के चार अलग-अलग क्षेत्रों में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) का आयोजन किया है। जिनमें मेहसाणा में एक रीजनल कॉन्फ्रेंस संपन्न हो चुकी है। वेरावल के आसोपालव लॉन्स में जिला स्तरीय वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज हुआ है।

इस कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजुलाबेन मूछार ने कहा कि गिर सोमनाथ जिले में 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (ओडीओपी) के अंतर्गत मछली और केसर आम मुख्य उत्पाद हैं। वेरावल में लगभग 120 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं। साथ ही, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रभाव वाली गिर सोमनाथ की यह भूमि नारियल के उत्पादन में भी अग्रणी है। इस जिले में कृषि उत्पादन के क्षेत्र में अपार अवसर मौजूद हैं। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि इस इवेंट के तहत आयोजित होने वाले सत्रों का अधिक से अधिक उद्योगकार लाभ उठाएंगे।

धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कुलदीप आर्या ने इस मौके पर कहा कि आगामी 10-12 जनवरी, 2026 के दौरान राजकोट में दूसरी रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रही है, जिसके हिस्से के रूप में आज वेरावल में जिला स्तरीय समिट का आयोजन हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए अगले 15 साल बेहद महत्वपूर्ण होंगे। देश में टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ काफी बड़े प्रोजेक्ट आकार ले रहे हैं। इसके साथ ही, उद्योगों के लिए अनुकूल मानव बल की उपलब्धता के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

भारत हाई-एंड मैन्युफैक्चरिंग में भी आगे बढ़ रहा है, जिसके अंतर्गत टाटा उद्योग द्वारा धोलेरा में सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज की समिट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबारी सुगमता की चर्चा के अलावा इस बात पर मनोमंथन हुआ कि किस प्रकार साथ मिलकर आगे बढ़ा जाए।

इस कॉन्फ्रेंस में इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा 250 करोड़ रुपए, राइचुरा एनर्जी द्वारा 10 करोड़ रुपए और अल फैजल ड्राई फिश द्वारा 11 करोड़ रुपए सहित कुल 271 करोड़ रुपए के एमओयू के जरिए उद्योगकारों ने गिर सोमनाथ के विकास को गति देने और स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित