सागर, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा स्थित निधि वेयरहाउस से चोरी हुए लगभग 55 हजार रुपये मूल्य के मूंग और गेहूं को पुलिस ने बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों सूरज बंसकार, राहुल अहिरवार और सरमन वर्मन (निवासी दमोह) को वाहन सहित पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर चोरी गया अनाज और घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आदेश के बाद उन्हें उपजेल भेजा गया।

पूछताछ में आरोपियों ने गढ़ाकोटा क्षेत्र के विभिन्न वेयरहाउसों से तीन अन्य चोरियां करने की बात भी कबूल की है। इस संबंध में गढ़ाकोटा पुलिस भी उनसे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि इनसे अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित