कराकस , अक्टूबर 23 -- पश्चिमी वेनेज़ुएला राज्य ताचिरा के पैरामिलो हवाई अड्डे पर बुधवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गयी।

वेनेजुएला के राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्थान (आईएनएसी) ने यह जानकारी दी है। आईएनएसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "संबंधित प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए और हवाई अड्डे के विमानन अग्निशामकों ने दुर्घटना पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।" एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित