लंदन , जनवरी 03 -- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वेनेजुएला में अमेरिकी अभियान में उनका देश किसी भी तरह शामिल नहीं है।
ब्रिटेन के मीडिया संस्थानों को स्टार्मर ने बयान जारी कर जानकारी दी कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी हिरासत में लिए जाने के संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बात नहीं की है।
उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट रूप से तेजी से बदलने वाला घटनाक्रम है और हमें सभी तथ्यों का पता लगाना होगा।" साथ में यह भी जोड़ा कि वह आगे टिप्पणी करने से पहले और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित