काराकास , जनवरी 03 -- वेनेज़ुएला के विदेश मंत्री इवान गिल पिंटो ने शनिवार को कहा कि वेनेजुएला ने देश पर अमेरिकी हमले के जवाब में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। अमेरिकी प्रसारक सीएनएन ने यह जानकारी दी है।

श्री पिंटो ने टेलीग्राम पर संयुक्त राष्ट्र (संरा) को भेजे गये पत्र को साझा करते हुए कहा, " कोई भी कायरतापूर्ण हमला इस देश के लोगों की ताकत के सामने टिक नहीं पाएगा, जो विजयी होकर उभरेंगे। "उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एलान किया कि उन्होंने वेनेज़ुएला पर बड़े पैमाने पर हमले किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलीया फ्लोरेस को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है।

इस बीच, वेनेज़ुएला की उप राष्ट्रपति और और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रीगेज़ ने कहा है कि सरकार को श्री मादुरो और श्रीमती फ्लोरेस के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित