वॉशिंगटन , जनवरी 07 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और वेनेजुएला एक समझौते पर पहुंच गये हैं, जिसके तहत वेनेजुएला लगभग दो अरब डॉलर कीमत का कच्चा तेल अमेरिका भेज सकता है।

श्री ट्रंप ने कहा कि यह समझौता इस बात का प्रमाण है कि वेनेजुएला 'अमेरिकी तेल कंपनियों के लिए अधिक पहुंच प्रदान करने की उनकी मांग का पालन' कर रहा है। इससे पहले उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र को नहीं खोलने पर वेनेजुएला को 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी दी थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वेनेजुएला में हालिया सैन्य अभियान का एक मुख्य उद्देश्य देश के तेल क्षेत्र को अमेरिकी नियंत्रण में लाना और अमेरिकी तेल कंपनियों को वहां 'पुनर्निर्माण' की क्षमता देना था।

श्री ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति देश के संसाधनों तक 'पूर्ण पहुंच' प्रदान करें। उन्होंने एयर फोर्स वन विमान पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "हमें पूर्ण पहुंच की आवश्यकता है। हमें तेल और उनके देश की अन्य चीजों तक पहुंच चाहिए, जो हमें उनके देश का पुनर्निर्माण करने की अनुमति दें।"अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि डेल्सी रोड्रिग्ज वाशिंगटन के साथ 'सहयोग' कर रही हैं और उनका प्रशासन 'उन लोगों के साथ जुड़ रहा है जिन्होंने अभी शपथ ली है।' जब सुश्री रोड्रिग्ज की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो श्री ट्रंप ने कहा कि वह 'शायद मादुरो से भी बदतर स्थिति का सामना करेंगी।'अमेरिकी राष्ट्रपति की यह घोषणा दिसंबर के मध्य में वेनेजुएला पर लगायी गयी अमेरिकी निर्यात नाकेबंदी के बाद आई है, जिसके कारण बड़ी मात्रा में वेनेजुएला का कच्चा तेल टैंकरों और भंडारण में फंसा रह गया था। यह नाकाबंदी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर व्यापक अमेरिकी दबाव का हिस्सा थी, जिसका समापन अमेरिकी सेना द्वारा श्री मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने के साथ हुआ।

श्री ट्रंप ने यह भी कहा कि वेनेजुएला '3 करोड़ से 5 करोड़ बैरल' प्रतिबंधित तेल उपलब्ध कराएगा, जिसे बाजार की कीमतों पर बेचा जाएगा तथा इसकी आय उनके प्रशासन द्वारा नियंत्रित की जाएगी ताकि वेनेजुएला और अमेरिकियों दोनों के लिए लाभ सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित