कराकास , अक्टूबर 24 -- वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कैरिबियाई क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य तैनाती को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दावा किया है कि उनके पास 'प्रमुख वायु रक्षा ठिकानों' पर 5000 रूसी विमान रोधी-मिसाइलें हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी विरोधी अभियान और राष्ट्रपति मादुरो को कमजोर करने के लिये वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।
श्री मादुरो ने वेनेजुएला डे टेलीविजन (वीटीवी) पर सैन्यकर्मियों के साथ एक कार्यक्रम में कहा, "दुनिया का कोई भी सैन्यबल इग्ला-एस मिसाइलों की ताकत से वाकिफ है और वेनेजुएला के पास 5,000 रूसी निर्मित विमान रोधी-मिसाइलें हैं।"रूसी इग्ला-एस मिसाइलें अमेरिकी स्टिंगर्स जैसी कम दूरी की, कम ऊंचाई वाली प्रणालियां हैं। वे क्रूज मिसाइलों और ड्रोन जैसे छोटे हवाई लक्ष्यों के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों को भी गिरा सकती हैं।
श्री मादुरो ने कहा कि इन मिसाइलों को एक सैनिक भी लेकर चल सकता है और इन्हें देश में हर स्थान पर तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने कैरिबियाई क्षेत्र में 4,500 नौसैनिकों को तैनात किया है। उसने कैरिबियन तट के पास उन नावों पर कई घातक हमले किए हैं जिन पर उसका आरोप है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थीं। इस बीच अमेरिका में दोनों दलों के सांसदों ने 'नार्को बोट्स' पर हमलों की वैधता को लेकर सवाल उठाये हैं।
पिछले सप्ताह श्री ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने सीआईए को वेनेजुएला में गुप्त कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने सैन्य अभियान का विस्तार जमीन पर करने पर विचार कर रहा है। यह अभियान अमेरिकी दबाव को तेज करने का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य श्री मादुरो को सत्ता से हटाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित