अहमदाबाद , दिसंबर 26 -- अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) वेद प्रकाश ने शुक्रवार को साबरमती-कलोल-महेसाणा-पालनपुर सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान साबरमती से पालनपुर के बीच श्री प्रकाश ने रेलवे ट्रैक, लेवल क्रॉसिंग, छोटे और प्रमुख पुलों, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग, सेक्शन के कर्व्स, क्रॉसिंग तथा विभिन्न संरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे के गुजरात में रेल संरक्षा एवं विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है और आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साबरमती-कलोल खंड के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 240 (एसएलपी) पर चल रहे मरम्मत एवं संरक्षा कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। साथ ही कलोल रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रगति पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। डांगरवा यार्ड में पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग (पीएंडसी) तथा स्विच एक्सपेंशन जॉइंट्स (एसईजे) का निरीक्षण किया गया तथा कर्व संख्या 116 की संरक्षा जांच की गई। इसके अतिरिक्त प्रमुख पुल संख्या 965 डीएन (कॉम्पोज़िट गर्डर) का निरीक्षण किया गया। खारी नदी पर कार्यरत पी-वे गैंग का निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने गैंगमैनों से संवाद किया और उपयोग किए जा रहे सेफ्टी उपकरणों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित