जयपुर , दिसम्बर 10 -- वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने यहां बुधवार को राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश और उत्पादन दोगुना करने की घोषणा की।

श्री अग्रवाल ने पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों 'प्रवासी राजस्थानी सम्मान' से सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि समूह जिंक, सीसा, चांदी, तेल-गैस और नवीकरणीय ऊर्जा में अपना उत्पादन दोगुना करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की राह राजस्थान से होकर गुजरेगी। राज्य की धरती में तेल-गैस और खनिजों का अपार भंडार है, इसलिए राज्य देश की अर्थव्यवस्था को और ऊंचाई दे सकता है।

वेदांता समूह राजस्थान में जिंक पार्क की स्थापना के साथ छोटे और मध्यम जिंक उत्पादक उद्योगों को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित