तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 18 -- कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुरुवार को केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर से कथित सोना लूटने के मामले पर पैरोडी गीत लिखने वाले गीतकार जी पी कुंजब्दुल्ला को अपना समर्थन दिया और राज्य में सत्तारूढ़ माकपा की कड़ी आलोचना करते हुए इसे "राज्य प्रायोजित असहिष्णुता" करार दिया।
श्री वेणुगोपाल ने इस गीत के लिए कलाकार को बधाई दी और कहा कि इसके बोलों ने केरल की जनता के बीच गहरा प्रभाव छोड़ा है।
कांग्रेस नेता ने शिकायत के बाद दर्ज मामले के संबंध में गीतकार को पार्टी की ओर से पूर्ण कानूनी सहायता का आश्वासन दिया। माकपा पर पाखंड का आरोप लगाते हुए श्री वेणुगोपाल ने कहा कि सबरीमाला स्वर्ण मामले के आरोपी आज भी सत्ता का आनंद ले रहे हैं और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं, जबकि उन्होंने भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
उन्होंने कहा कि असली अपराध वह लूट है जो विश्वास के नाम पर की गई है। उन्होंने कला और संगीत के माध्यम से कड़े सवाल उठाने वाले कलाकारों और लेखकों को निशाना बनाए जाने को वामपंथी सरकार के शासन में बढ़ती असहिष्णुता का उदाहरण बताया।
'पोट्टिये केट्टिये' शीर्षक वाला यह पैरोडी गीत एक लोकप्रिय अयप्पा भक्ति भजन से प्रेरित है, जो हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जहाँ समर्थक इसे राजनीतिक व्यंग्य के रूप में देख रहे हैं, वहीं आलोचकों का आरोप है कि राजनीतिक टिप्पणी के लिए पवित्र संगीत का उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई गई है। एक मंदिर संरक्षण संगठन 'तिरुवाभरण पाथ संरक्षण समिति' ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि इस गीत ने भगवान अयप्पा का अपमान किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित