बैतूल , नवंबर 7 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सारणी क्षेत्र की तवा-01 वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) खदान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 20 हजार रुपए मूल्य का तांबे का तार बरामद किया गया है।

गुरुवार को वेकोलि कर्मचारी अरुण वर्मा (31 वर्ष, निवासी जैरी चौक, शोभापुर) ने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने खदान परिसर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रिपोर्ट पर थाना सारणी में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने राहुल मेलवे उर्फ डाकू (23 वर्ष, निवासी संत रविदास नगर, पाथाखेड़ा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की।

आरोपी की निशानदेही पर 18 फीट लंबा 3-कोर तांबे का तार बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है तथा उसे बदमाश सूची में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। पाथाखेड़ा पुलिस ने बताया कि खदान क्षेत्रों में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी सघन अभियान चलाया जाएगा।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक अजय भाट, सहायक उपनिरीक्षक शिवपाल इरपाचे, प्रधान आरक्षक मनोज डेहरिया, प्रधान आरक्षक ज्ञानसिंह टेकाम, आरक्षक रविमोहन दर्शिमा और आरक्षक अनुज यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित