अहमदाबाद , दिसंबर 03 -- वेकफिट इनोवेशन लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ दिसंबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान में कहा इसने अपने एक रुपया अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों का आईपीओ सोमवार, आठ दिसंबर को खोलने का प्रस्ताव किया है। एंकर निवेशक बोली तिथि बोली/प्रस्ताव खुलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले, यानी शुक्रवार, पांच दिसंबर है। बोली/प्रस्ताव बंद होने की तिथि बुधवार, 10 दिसंबर है। इसका प्राइस बैंड एक रुपया अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर के लिए 185 से 195 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 76 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 76 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है।

आईपीओ में 377.17 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और विक्रय शेयरधारकों द्वारा 46,754,405 इक्विटी शेयरों तक का बिक्री प्रस्ताव शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित