नयी दिल्ली , नवम्बर 15 -- भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम रिलीज कर सकती है। इससे केकेआर के पर्स में 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जुड़ जाएगी। उनके अलावा अनरिख़ नॉर्खिए (6.5 करोड़), क्विंटन डिकॉक (3.6 करोड़), स्पेंसर जॉनसन (2.8 करोड़), रहमानुल्लाह गुरबाज (2 करोड़) और मोईन अली (2 करोड़ रुपये) को भी टीम से रिलीज किया जा सकता है।

साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया और चेतन सकारिया को भी रिलीज किया जा सकता है। सकारिया ने केकेआर की टीम में चोटिल उमरान मलिक की जगह ली थी।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ़ से यह खबर सामने आई है कि टी नटराजन डीसी की टीम में बने रहेंगे। उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में साइन किया गया था, लेकिन चोटों की वजह से वह ज़्यादा मैच नहीं खेल पाए। टीएनपीएल में उनका प्रदर्शन साधारण रहा। हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और शानदार तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें तमिलनाडु की टीम में आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के लिए चुना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित