मथुरा , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन स्थित केशव धाम में सोमवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक का औपचारिक शुभारंभ हो गया है।
बैठक में संघ के शीर्ष नेतृत्व सहित देश भर के महत्वपूर्ण पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य देश की वर्तमान परिस्थितियों और संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना है। बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सभी छह सह-सरकार्यवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बैठक में संघ की कार्यकारिणी के विभिन्न प्रान्तों के वरिष्ठ प्रचारक और प्रतिनिधि भी शामिल हुये। केशव धाम परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बैठक को पूरी तरह आंतरिक रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक का एक प्रमुख एजेंडा 'हिंदू सम्मेलन' है। संघ का लक्ष्य अब देश के प्रत्येक गांव तक अपनी पहुंच बनाना है। इसके लिए गांव-गांव में हिंदू सम्मेलनों के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की जा रही है। संघ चाहता है कि सामाजिक समरसता और हिंदू एकता का संदेश निचले स्तर तक पहुंचे, जिससे समाज की एकजुटता को और मजबूती प्रदान की जा सके।
बैठक के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति पर भी गंभीर चर्चा हुई है। सूत्रों का कहना है कि संघ नेतृत्व बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और हत्याओं को लेकर अत्यंत चिंतित है। इस वैश्विक मुद्दे पर संघ कोई बड़ा प्रस्ताव पारित कर सकता है या सरकार के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी हस्तक्षेप की रणनीति बना सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित