कोटा , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में कोटा के किशोरिपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वृद्ध महिलाओं और आम लोगों को रुपयों का झांसा देकर ठगी करने वाले महाराष्ट्र के एक शातिर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को बताया कि दिलीप कोली (40), शिवाजी कोली (35), सन्तोष काले (30) और अविनाश काले (25) (सभी महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक आरोपी पर 10 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित था।
श्री गौतम ने बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से काम करता है। ये अकेली या वृद्ध महिलाओं को किसी बहाने से कम भीड़भाड़ से दूर ले जाते थे और उनके जेवर आदि लूट लेते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित