चंडीगढ़ , अक्टूबर 01 -- पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने बुधवार को बताया कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अगस्त 2025 तक 2055.05 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है।
डॉ कौर ने बताया कि इस अवधि के दौरान 23.09 लाख बुज़ुर्ग लाभार्थियों ने योजना का लाभ प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लिए 4100 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बुज़ुर्गों की पेंशन निर्धारित समयानुसार जमा होनी चाहिए।
डॉ. कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनायें बुज़ुर्गों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का आधार हैं और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि हर एक हकदार तक यह सुविधा बिना किसी रुकावट के पहुंच सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित