भोपाल , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' पर कहा है कि वृद्धजन की नि:स्वार्थ सेवा और सम्मान के लिए सभी प्रदेशवासी संकल्पित हो।
डॉ. यादव ने देवतुल्य वृद्धजनों को नमन करते हुए कहा कि वृद्धजन किसी भी संस्कृति, राष्ट्र, समाज और परिवार के सशक्त आधार होते हैं, उनके विराट अनुभव, ज्ञान और संस्कार से युवा पीढ़ी को निरंतर प्रेरणा लेते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वृद्धजन के मान-सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से राज्य के 15 लाख 75 हजार से अधिक वृद्धजन नियमित रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्हें प्रतिमाह 600 रुपये पेंशन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। वर्ष 2024-25 में 1143 करोड़ 53 लाख रुपये राशि पेंशन के रूप में अंतरित की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित