भोपाल , दिसंबर 26 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा हमीदिया रोड पहुंचकर साहिबजादों की शहादत को नमन किया और बच्चों के साथ कीर्तन का श्रवण किया। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के गुरु महाराजों और उनके परिवारों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी हैं। साहिबजादा फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत छोटे उम्र में धर्म व सच्चाई की रक्षा के अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चाई और धर्म की रक्षा के लिए वीर साहिबजादों के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है। राज्य सरकार गुरु गोविंद सिंह और सिख वीरों के बलिदान की गाथाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीय युवाओं को वीरता, ईमानदारी और दृढ़ता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कीर्तन दरबार का संचालन किया गया और चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भोपाल में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए राज्य सरकार सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर सांसद भोपाल आलोक शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक भगवानदास सबनानी, जिलाध्यक्ष रवीन्द्र यती, वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री नेहा बग्गा सहित समाज के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित