नरसिंहपुर , नवंबर 20 -- नक्सल विरोधी अभियान के दौरान संयुक्त ऑपरेशन में शहीद हुए हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर उनके गृह ग्राम बोहानी लाया गया, जहाँ हजारों लोगों ने नम आँखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बोहानी पहुँचकर शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राव उदय प्रताप सिंह और डीजीपी कैलाश मकवाणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता और बलिदान को नमन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित