हैदराबाद , दिसंबर 26 -- तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने वीर बाल दिवस के मौके पर सिकंदराबाद गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में साहिबजादा बाबा ज़ोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।
श्री राव ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं और सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर साहिबजादों की शहादत भारतीय सभ्यता के इतिहास के सबसे प्रेरक अध्याय में से एक है। उनकी सबसे बड़ी कुर्बानी यह साबित करती है कि हिम्मत के लिए उम्र कोई रुकावट नहीं है और विश्वास, सम्मान और ज़ुल्म के खिलाफ़ विरोध के सबसे ऊँचे आदर्शों को कम उम्र में भी बनाए रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस सिर्फ़ याद करने का दिन नहीं है, बल्कि हिम्मत, नेकी और नाइंसाफ़ी के खिलाफ़ खड़े होने के भारत के हमेशा रहने वाले मूल्यों को फिर से पक्का करने का एक मौका है। श्री राव नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सिख समुदाय के प्रति राजग सरकार के नज़रिए का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से केंद्र ने लगातार और सार्थक नीतियों के ज़रिए सिखों की भलाई, सम्मान और मज़बूती के लिए पहले कभी न देखे गए वादे के साथ काम किया है। उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उठाए गए अहम कदमों पर ज़ोर दिया और कहा कि इन कामों से प्रभावित परिवारों को लंबे समय से इंतज़ार की जा रही जवाबदेही और राहत मिली है।
उन्होंने सेवा भोज योजना जैसी भलाई की पहलों का भी ज़िक्र किया, जो लंगर कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले खाने की चीज़ों पर जीएसटी छूट देती है। उन्होंने बताया कि यह योजना सालाना लगभग 325 करोड़ रुपये की लागत से लागू की गई है, लंगर में इस्तेमाल होने वाले खाने पर सीजीएसटी और एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी) का प्रतिपूर्ति करती है, जिससे उन गुरुद्वारों को मदद मिलती है जो हर दिन लगभग एक करोड़ लोगों को मुफ़्त खाना देते हैं।
श्री राव ने करतारपुर गलियारे का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसने सिख समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है, जिससे सिख धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक, करतारपुर साहिब तक साल भर पहुँच मुमकिन हुई है। उन्होंने कहा कि ये पहल प्रधानमंत्री के ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'' के विज़न को दिखाती हैं, जिसका मकसद हर समुदाय की आस्था, विरासत और उम्मीदों का सम्मान करते हुए देश के विकास को आगे बढ़ाना है।
भाजपा नेता ने सिख समुदाय के साथ जुड़ाव को मज़बूत करने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जगमोहन सिंह की कोशिशों की भी तारीफ़ की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित