लखनऊ , दिसंबर 26 -- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को प्रदेश भर में वीर बाल दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में स्थित लगभग 1.32 लाख परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया गया, जिसमें 1.48 करोड़ से अधिक बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

यह आयोजन केवल औपचारिक कार्यक्रम न होकर बालमन में साहस, शौर्य, कर्तव्यबोध और राष्ट्रभक्ति की चेतना विकसित करने का सशक्त माध्यम बना। विद्यालयों में वीर बालकों की प्रेरणादायी गाथाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि इतिहास उम्र से नहीं, बल्कि संकल्प और शौर्य से रचा जाता है। प्रार्थना सभाओं, प्रेरक कथावाचन, संवाद सत्रों और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रनिर्माण के मूल्यों से जोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित