ऋषिकेश, दिसंबर 26 -- इतिहास की सबसे निर्भीक और अद्वितीय शहादत को नमन करते हुए शुक्रवार को गुरुद्वारा सिंह सभा, ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्र साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को भावपूर्वक स्मरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 26 दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ी को साहबजादों की शौर्यगाथा से प्रेरणा मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि साहबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास की सबसे साहसिक शहादतों में से एक है। यह दिवस बच्चों को धर्म, राष्ट्र और सत्य के लिए अडिग रहने की प्रेरणा देता है।

ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बाल दिवस का वास्तविक महत्व समाज को समझना चाहिए। 26 दिसंबर को साहबजादों का बलिदान ही सच्चे अर्थों में बाल दिवस है, जो त्याग और साहस का प्रतीक है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने भी वीर साहबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित