नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- देश में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1.92 करोड़ से अधिक स्कूली छात्रों ने प्रोजेक्ट वीर गाथा 5.0 में उत्साहपूर्वक भाग लिया है।
शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि प्रोजेक्ट वीर गाथा 5.0 में छात्रों ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों और कर्मियों की वीरता और बलिदान के सम्मान में कविताएं, पेंटिंग, निबंध, वीडियो आदि प्रस्तुत किए। छात्रों को भारत के महान योद्धाओं, जैसे कलिंग के राजा खारवेल, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी महाराज, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं और आदिवासी विद्रोह के नायकों आदि के अदम्य साहस और सैन्य रणनीतियों को जानने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 2021 में शुरू की गई परियोजना "वीर गाथा" का उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं की प्रेरक जीवन गाथाओं का प्रसार करना और छात्रों में देशभक्ति की भावना का संचार करना है। यह पहल छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं के वीरतापूर्ण कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए एक रचनात्मक मंच प्रदान करती है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह नीति रटने की बजाय अनुभवात्मक और परियोजना-आधारित शिक्षा पर ज़ोर देती है।
मंत्रालय ने कहा कि शुरुआत से ही इस परियोजना में भागीदारी में लगातार वृद्धि देखी गई है। पहले संस्करण में 8.03 लाख छात्र, दूसरे में 19.5 लाख, तीसरे में 1.36 करोड़, चौथे में 1.76 करोड़ और इस बार पांचवें संस्करण 1.92 करोड़ छात्र शामिल हुये। प्रोजेक्ट वीर गाथा 5.0 का विस्तार राष्ट्रीय सीमाओं से परे हो गया है। विदेशों में भारतीय स्कूलों के छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित