नई दिल्ली , अक्टूबर 03 -- दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज दिल्ली की अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया ।

उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज यह ना भूले की उनके खुद के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में शासन के दौरान अस्पतालों में ना सिर्फ मशीन खरीद घोटाले हुए, मोहल्ला क्लीनिकों में एक ही नम्बर से सैकड़ों मरीज पंजीकरण एवं टेस्ट घोटाले हुए बल्कि नकली दवाएं तक बांट दी गई थी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की स्वास्थ सेवाओं आदि पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज को भ्रमात्मक टिपण्णियां करते हुए देख जहां हमे दुख होता है वहीं भारद्वाज अपनी इन बेतुकी टिपणणियों से खुद को हास्य का पात्र भी बनाते हैं।

श्री सचदेवा ने कहा है की भाजपा सरकार पर आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण का भ्रमात्मक आरोप लगाने से पहले सौरभ भारद्वाज बतायें क्या यह सच नही की केजरीवाल सरकार ने सरकारी अस्पतालों में पैथ टेस्ट एवं एक्स रे से एम.आर.आई. तक सुविधाएं ठप कर उनका निजीकरण कर किक बैक की लूट का खेल रचा था।

श्री सचदेवा ने कहा है दिल्ली की जनता भलीभांति जानती है की सौरभ भारद्वाज एवं उनकी सरकार पर अस्पताल निर्माण घोटाले जांच भी चल रही है और सौरभ भारद्वाज के सचिव डा. आर.एन. दास तो एक ऐसे बिना लाइसेंस निजी अस्पताल के संरक्षक बन बैठे थे जिसमें लगी आग 7 नवजात शिशुओं को लील गई थी पर भारद्वाज ने कोई कार्रवाई नही की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित