नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा में नेता विपक्ष सुश्री आतिशी पर गोवा में रहने पर तंज कसते हुये कहा है कि आप नेता को राजधानी के प्रदूषण, विकास की कोई चिंता नहीं है।
श्री सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आज जब विधानसभा में विकास एवं रखरखाव संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थीं, तो वह एक बार फिर से गोवा के लिये निकल गयीं, जबकि वह पिछले चार माह से गावा में थी।
श्री सचदेवा ने कहा कि कल पूरी दिल्ली ने देखा कि जब विधानसभा में गुरु तेग बहादुर के बलिदान को और वीर साहिबजादों के बलिदान को सभी नमन कर रहे थे लेकिन उस वक्त सुश्री आतिशी ने अभ्रद व्यवहार और टिपण्णी की, जो अशोभनीय है। श्री सचदेवा ने कहा कि विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी को अपनी हरकतों के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
श्री सचदेवा ने कहा है कि आज विधानसभा का सत्र चल रहा है और दिल्ली की जनता को उम्मीद थी कि विपक्ष के रुप में सुश्री आतिशी को विधानसभा में होना चाहिए और दिल्ली के विषयों पर चर्चा करनी चाहिए लेकिन वह दिल्ली छोड़कर गोवा के लिए उड़ गई है जो उनके आचरण को दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली की जनता के लिए कितने गम्भीर हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित