सुलतानपुर , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री एवं सुल्तानपुर के प्रभारी ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि "जी राम जी कानून, 2025" पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

श्री राजभर ने शनिवार को श्री राम जी कानून 2025 को विकसित भारत की आधारशिला बताया और विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पर पुराने भ्रष्टाचार व विफल योजनाओं का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने जी राम जी योजना की विभिन्न खूबियां गिनाते हुए कहा यह कानून 100 दिनों से 125 दिन किया गया है।खेती आदि के कामों के लिए 60 दिन आरक्षित किए गए हैं। इस प्रकार यह योजना 185 दिनों के काम की गारंटी देता है। इस कानून से ग्रामीणों को काम करने पर भुगतान 7 दिनों में किया जाएगा।भुगतान नहीं हुआ तो ब्याज सहित भुगतान होगा। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएगी। कांग्रेस बिना तथ्यों के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

एसआईआर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये उन्होने कहा कि अखिलेश यादव पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। उनको पता है कि हमें अब सत्ता तो मिलनी नहीं है। चाचा और पिताजी की कमाई और मेहनत पर मुख्यमंत्री बन गए। इतना तो सब लोग जान गए हैं। 86 लाख मतदाता पूरे प्रदेश में मृतक पाए गए हैं।उनको स्वर्ग से लाने का काम अखिलेश यादव ही कर सकते हैं।

कोडीन मामले में अखिलेश यादव द्वारा धनंजय सिंह को टारगेट करने पर कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि वह किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नही बल्कि एक जाति के खिलाफ आंदोलन करते हैं। कभी ब्राह्मणों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। कोडीन पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां काम कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह यहां छुट्टा अपराधी नहीं घुमते।जो अपराध करेगा,वह 24 में अंदर सलाखों के पीछे होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित