एमसीबी , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला विकसित भारत जी राम जी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिले में तकनीक के बेहतर उपयोग के साथ नया लेबर बजट तैयार करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। तीनों जिला पंचायतों के अंतर्गत मनरेगा में पंजीकृत कुल 69 हजार 914 श्रमिक परिवारों के लिए आगामी वित्तीय वर्ष से लागू होने वाली विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।

यह योजना वीबी-जी राम जी योजना "विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)" का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास को गति देना और रोजगार के अवसरों का विस्तार करना है। योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी, साथ ही कृषि कार्यों के लिए अतिरिक्त 60 दिन का विराम भी प्रस्तावित है। इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करना है। जिले के लिए कुल 195 करोड़ 28 लाख रुपये का लेबर बजट प्रस्तावित किया गया है, जिसके अनुमोदन की प्रक्रिया प्रगति पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित