पटना, जनवरी 07 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)(वीबी जी रामजी) योजना के विरोध पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बुधवार को कहा कि इस योजना में कोई खराबी नही है, कांग्रेस को राम के नाम से चिढ़ है।
श्री सरावगी ने आज भाजपा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष से सकारात्मक विरोध की उम्मीद की जाती है, लेकिन इस समय कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक राजनीति में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 'वीबी जी राम जी' रोजगार योजना में बहुत सी ऐसी त्रुटियो को दूर करने की कोशिश की गई है, जिसकी शिकायत पहले से चल रही 'मनरेगा' नाम की स्कीम में देखी जा रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत को 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करना है और इस लक्ष्य की प्राप्ति गांवों के विकास के बगैर संभव नही है। उन्होंने कहा कि 'वीबी जी राम जी' योजना उस लक्ष्य की प्राप्ति के एक साधन के रूप में शुरू की गई है, जिसमे गांवों का विकास निहित है। उन्होंने कहा कि बारीकी से अध्ययन करें तो मनरेगा में जहां 100 दिनों के रोजगार की गारंटी मिलती थी, वहीं यह नई योजना 125 दिनों के रोजगार को सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में काम करने वालों को भुगतान विलंब से मिलता था, वहीं नई योजना सात दिन के अंदर भुगतान की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि 'वीबी जी रामजी' योजना रोजगार के साथ मौसमी समस्याओं से जूझने और बुआई के मौसम में किसानों को श्रमिक उपलब्ध कराने जैसे समाधान भी पेश करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के पास योजना में खामी निकालने का कोई महत्वपूर्ण तर्क नही है, उन्हें तो इस बात का मलाल है कि इसके नाम मे 'राम' शब्द क्यों शामिल है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष 'वीबी जी राम जी' योजना के बारे में भ्रामक प्रचार कर रहा है।उन्होंने कहा कि इस स्कीम में मनरेगा के मुकाबले ज्यादा रोजगार और त्वरित भुगतान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत के विकास के लिए उसके गावों का विकास आवश्यक है और केंद्र सरकार की नई योजना राष्ट्रपिता के सपनो को साकार करने वाली साबित होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित