मेलबर्न , जनवरी 02 -- वीनस विलियम्स 45 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में खेलने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बनने वाली हैं। वीनस विलियम्स को 18 जनवरी से शुरु होने वाले टूर्नामेंट के लिए आखिरी महिला वाइल्डकार्ड मिला है।
सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन विलियम्स आखिरी बार 2021 में मेलबर्न पार्क में खेली थीं, जब उन्हें दूसरे राउंड में इटली की सारा ईरानी ने हरा दिया था।
ऑस्ट्रेलियन ओपन का वाइल्डकार्ड मिलने को लेकर उन्होंने कहा, "मैं उस जगह पर लौटने का अवसर मिलने के लिए आभारी हूं जो मेरे करियर के लिए बहुत मायने रखता है।"साल के पहले ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में दो बार उपविजेता रहीं अमेरिकी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरते साथ ही वह जापान की किमिको दाते का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। जापानी खिलाड़ी दाते 2015 में इस स्पर्धा में खेलते समय 44 वर्ष की थीं।
विलियम्स ने 12 जनवरी से शुरू होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल वार्म-अप स्पर्धा के लिए भी वाइल्डकार्ड स्वीकार कर लिया है, जहां उनके साथ ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू भी होंगी। वह 2023 के बाद से अमेरिका के बाहर किसी टूर्नामेंट में नहीं खेली हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित