रायपुर , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रायपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने इसे भाजपा नेतृत्व और राज्य सरकार को बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए लिखित शिकायत सौंपी।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी और भ्रामक वीडियो जानबूझकर प्रसारित किया जा रहा है। इस वीडियो में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई वरिष्ठ नेताओं पर 1500 करोड़ रुपये की कथित 'वसूली' का झूठा आरोप लगाया गया है। विधायक का आरोप है कि वीडियो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर न केवल नेताओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है, बल्कि जनता को गुमराह करने का प्रयास भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित