बरेली , अक्टूबर 28 -- बरेली शहर में पिछले दिनो हुये उपद्रव के मुख्य आरोपी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की रिमांड फिर बढ़ गई है। उसकी अगली पेशी 11 नवंबर को होगी।

मौलाना को अदालत में मंगलवार दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से पेश किया गया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका पांडे समक्ष वीडियो कांफेसिंग के जरिए पेशी हुई। सक्षम अदालत ने सुनवाई कर 14 दिन की हिरासत बढ़ा दी है।

एसपीओ (वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी) लवलेश सिंह ने बताया मौलाना तौकीर रजा खां को कानून व्यवस्था की वजह से इस बार भी मौलाना तौकीर रजा की हिरासत अवधि 14 दिन फिर बढ़ा दी है।

मौलाना तौकीर रजा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। पिछले महीने 26 सितंबर बरेली में उपद्रव हुआ था। इसके मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर थे। इन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासन ने फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में भेज दिया था। इसके बाद से मौलाना तौकीर रजा फतेहगढ़ की जेल में बंद है। बताया जाता है मौलाना समेत 105 उपद्रव के आरोप में लोग जेल में बंद है। कोर्ट में अन्य आरोपियों को कोर्ट में फिजिकली प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित