पटना , सितम्बर 25 -- नाटककार और जाने-माने कवि/गीतकार मधुरेश नारायण के वीडियो एल्बम 'तनहाई' तथा वरिष्ठ लेखक डॉ किशोर सिन्हा की नाट्य-पुस्तक- 'रंगरूपा कोशा' का लोकार्पण-सह-कवि सम्मेलन पटना के ए एन कॉलेज सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ लेखक / नाटककार डॉ नरेन्द्रनाथ पांडेय मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन संगीत और संस्कृत की विदुषी नम्रता कुमारी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र नाथ पांडेय, लेखक/नाट्यकार ने संगीत वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं मधुरेश नारायण को नाट्य-संस्था के अध्यक्ष के रूप में जानता था। आज इस वीडियो को देखकर लगा कि बैंकिंग सेवा में रहते हुए इनकी साहित्य-सेवा और गीत-संगीत के प्रति अनुराग बहुत सराहनीय एवं दूसरे सेवानिवृत्त लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित